INDvsENG मैनचेस्टर टेस्ट का पहला दिन बड़ा झटका,टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। क्रिस वोक्स की यॉर्कर बॉल सीधे उनके पैर के जूते पर लगी, जिससे वह दर्द से तड़प उठे। मेडिकल टीम ने तुरंत मैदान पर पहुंचकर जांच की,दर्द कम न होने पर पंत को स्टेचर पर बाहर ले जाया गया,चोट के दौरान उनके पैर से खून निकलता दिखा,इससे पहले वोक्स की ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल का बैट भी टूट गया था
