उत्तर प्रदेश प्रशासन से एक और बड़ा इस्तीफ़ा सामने आया है। डिप्टी कमिश्नर GST प्रशांत सिंह ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।
राज्यपाल को भेजे इस्तीफे में प्रशांत सिंह ने लिखा है कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर की गई अभद्र टिप्पणियों से वह गहरे आहत थे। बताया जा रहा है कि इसी मानसिक पीड़ा और असहमति के चलते उन्होंने प्रशासनिक सेवा से हटने का फैसला लिया।
प्रशांत सिंह का इस्तीफ़ा ऐसे समय आया है, जब प्रदेश में हाल के दिनों में कई संवेदनशील मुद्दों को लेकर प्रशासनिक और वैचारिक स्तर पर हलचल तेज़ है।




