संभल में बड़ा फर्जीवाड़ा गिरोह बेनकाब हुआ है। जो मजदूरों के नाम पर बीमा और लोन की ठगी करता था। आज 67वां आरोपी गिरफ्तार किया गया। ये कहानी बड़ी दिलचस्प और फिल्मी है। पुलिस की भी तारीफ करनी पड़ेगी कि उसने फिल्मी पुलिस को मात देकर वास्तविक मामले का खुलासा कर दिया।
➡️ पुलिस की इंवेस्टिगेशन में पता चला कि सिंडिकेट, मजदूरों को निशाना बनाकर उन्हें किसी कंपनी का कर्मचारी बताता था
➡️ फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए लोन दिलवाता, फिर रकम हड़प लेता
➡️ कई मामलों में जिंदा लोगों का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर बीमा राशि निकाल ली गई
➡️ आरोपी के पास से लैपटॉप, 2 मोबाइल, 7 डेबिट कार्ड, 28 आधार कार्ड, 23 पैन कार्ड और कई बैंक चेकबुक बरामद
एसपी संभल ने किया खुलासा, कहा ये पूरा एक संगठित नेटवर्क है जो बीमा कंपनियों और बैंकिंग सिस्टम की बड़ी चूक का फायदा उठा रहा है। यह मामला बीमा कंपनियों और जांच एजेंसियों के लिए आंख खोलने वाला है। इस सिंडिकेट की जड़ें गहरी हैं, और चुनौती बड़ी।
