विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में अलर्ट किया गया है कि ब्रेस्ट कैंसर को लेकर हर किसी को अवेयर करने की जरूरत है. खानपान और लाइफस्टाइल पर ध्यान देना चाहिए, वरना आने वाले 25 साल में स्थिति भयावह हो जाएगी. अभी ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में 38 फीसदी तक तेजी आई है, जो 2050 तक 68 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी. इसलिए हर किसी को इस बीमारी से लड़ने के लिए आगे आना होगा और इसकी ज्यादा से ज्यादा जानकारी रखनी होगी. इसके लक्षण नजर आने पर जितना जल्दी हो सके, डॉक्टर से जाकर सलाह लेनी चाहिए,रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में पूरी दुनिया में 23 लाख महिलाओं ने ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) का इलाज कराया था. इनमें से 6.70 लाख की इलाज के दौरान ही मौत हो गई थी. ये मौतें सबसे ज्यादा गरीब और विकासशील देशों में हुईं. जहां पर्याप्त इलाज उपलब्ध नहीं है. जबकि अमीर और विकसित देशों में हाईटेक मेडिकल सुविधाएं होने से मौतें कम हुईं लेकिन इस बीमारी की चुनौतियां जस की तस हैं|
टॉप स्टोरी
साइबर गुलामी..साइबर ठग अपनों से ही अपनों को लुटवा रहे है
January 27, 2026
सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें I 27 – जनवरी – मंगलवार
January 27, 2026
ज़रूर पढ़ें

साइबर गुलामी..साइबर ठग अपनों से ही अपनों को लुटवा रहे है
January 27, 2026

सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें I 27 – जनवरी – मंगलवार
January 27, 2026


