Home » शहर » ब्लैकमेल कर 6 वर्षों तक बनाया संबंध, फिर दिया धोखा, पीड़िता ने न्याय की उठाई माँग

ब्लैकमेल कर 6 वर्षों तक बनाया संबंध, फिर दिया धोखा, पीड़िता ने न्याय की उठाई माँग

Facebook
Twitter
WhatsApp

सोनभद्र। शादी का झासा देकर दूषकर्म करने का फिर एक मामला सामने आया जिसमे आरोपी युवक द्वारा बीते 6 वर्षो से पीड़िता की जमीन पर खेती करने के साथ साथ 6 वर्षो से शादी का झासा देकर दुष्कर्म करता रहा।
पीड़िता बभनी थाना अंतर्गत की रहने वाली है। पीड़िता ने थाना में प्रार्थनी की मेरी मां की मृत्यु हो गई है। और मेरे पिता भी काफी वृद्ध है। तथा मेरा छोटा भाई की उम्र लभग 15 वर्ष है। मैं एक ग्राम में रहती हूं। हमारी जमीन की खेति-वारी विपक्षी जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष है। मेरे से पिछले 6 साल से सम्बन्ध बना रहा था। जो कहता था की मैं तुमसे शादी करुगा और मेरे घर आता जाता रहता था। 25 व 26 अक्टुबर 2024 को वह आखरी बार मेरे घर आया और मेरे साथ शारिरिक सम्बध भी बनाया मैने शादी करने के लिये कहा तो वह शादी करने से साफ साफ मना कर दिया और जातिक सुचक शब्दो से बुरी-बुरी गाली-गलौज देते हुए बोला की मैने जो तुम्हारा नग्न विडियों बनाया है। उसे वायरल कर दूंगा और इस सम्बंध में किसी से कुछ भी कहा तो जान से मार भी दूंगा। इस घटना की सुचना थाना बभनी पर दिया तो उन्होंने लापरवाही दिखाई और कोई कार्यवाही नही हुई।जब मैं सोमवार को एसपी से मिली तो उन्होंने मेरी पूरी बातों को सुना और मुझे आश्वासन भी दिया। उसके बाद थाना बभनी से लड़की के मोबाइल पर फोन आना चालू हो गया। मामले मे जब क्षेत्राधिकारी दुद्धि से बात करने पर बताया गया की मामले मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही मे जुट गए है।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!