भदोही : जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के गुआली बाजार में स्थित शराब के ठेके पर बीती रात में जमकर हंगामा हुआ। पुलिस पर बीयर मांगने का आरोप लगाते हुए संचालक संग अन्य लोगों ने विरोध जताया। वहीं, पुलिस ने बताया कि ठेके के अंदर कुछ लोग शराब पी रहे थे, जिनको वहां से अन्यत्र जाने के लिए कहा तो वह भड़क गए।
संचालक ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। उच्चाधिकारियों ने संबंधित एसआई को लाइन हाजिर कर दिया। इस बाबत, संचालक करन गौतम ने बताया कि गुआली में उसकी अंग्रेजी शराब की दुकान है। बीती रात करीब आठ बजे थाने पर तैनात एक पुलिसकर्मी पहुंचा। उसने चार बोतल बीयर एवं शराब की मांग की। आरोप लगाया कि मैंने एक बीयर देने की बात कही तो पुलिसकर्मी भड़क गया और फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देते हुए गाली गलौज करने लगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इससे जुड़ा बताया जा रहा है। मामला बढ़ने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह विवाद को शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने पर एसआई विनोद कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने की मनाही है। इसका पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
