वाराणसी :- भाजपा संपर्क व संवाद कार्यक्रम के माध्यम से वक्फ संशोधन अधिनियम को जनता के बीच ले जाएगी। इसके लिए संगठन ने चरणबद्ध से कार्यक्रम तय कर दिए हैं। लखनऊ के प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं। लोगों से मिलने के दौरान भाजपा कार्यकर्ता यह संदेश देंगे कि वक्फ संशोधन विधेयक-2025 अल्पसंख्यक कमजोर वर्ग और महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत करने में सहायक साबित होगा। यह विधेयक विरासत एवं व्यक्तिगत संपत्तियों के अधिकारों की सुरक्षा करेगा। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि कार्यकर्ता इस वक्फ संशोधन बिल को लेकर घर-घर पहुंचेंगे। 21 और 22 अप्रैल में क्षेत्र स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला स्तर की कार्यशालाएं 23 व 24 अप्रैल को जिला केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। अभियान के तहत 25 अप्रैल को प्रदेश स्तर पर टाउन हॉल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मुस्लिम स्कॉलर, मौलाना, दरगाहों के संचालक, शायर, अल्पसंख्यक विद्यालयों के संचालक, मुस्लिम उद्यमी, चिकित्सक, प्रोफेसर, खिलाड़ी और सोशल मीडिया के प्रभावी इन्फ्लुएंसर के बीच टाउनहॉल कार्यक्रम होगा। 28 व 29 अप्रैल को महानगर व जिला स्तर पर टाउनहॉल कार्यक्रम होंगे। दो और तीन मई को नागरिक संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के साथ छोटी-छोटी बैठकों में संवाद करना है। 30 अप्रैल और एक मई को महिला संपर्क व सम्मेलन होंगे।






