Home » दुनिया » भारत ने मॉरीशस को दी स्पेशल इकोनॉमिक पैकेज की सौगात, बोले पीएम मोदी- यह औपचारिक मुलाकात नहीं

भारत ने मॉरीशस को दी स्पेशल इकोनॉमिक पैकेज की सौगात, बोले पीएम मोदी- यह औपचारिक मुलाकात नहीं

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की। ताज होटल में हुई द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने काशी को भारत की सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक बताते हुए कहा कि “भारत और मॉरीशस केवल साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार हैं।”

काशी और मॉरीशस का रिश्ता आत्मिक- PM Modi

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि काशी की तरह भारतीय संस्कृति का निरंतर प्रवाह मॉरीशस को समृद्ध करता रहा है। उन्होंने इसे “औपचारिक मुलाकात नहीं, बल्कि आत्मिक मिलन” बताया।

भारत ने दिया मॉरीशस को बड़ा आर्थिक पैकेज : वार्ता के दौरान भारत ने मॉरीशस की जरूरतों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए स्पेशल इकोनॉमिक पैकेज का ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि यह पैकेज इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाएगा और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। इसमें एयरपोर्ट पर नया ATC टावर, हाइवे विस्तार और रिंग रोड जैसे प्रोजेक्ट शामिल होंगे।

शिक्षा और तकनीक में सहयोग भारत के IIT मद्रास और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट ने यूनिवर्सिटी ऑफ मॉरीशस के साथ समझौते किए हैं। इनसे शिक्षा, शोध और इनोवेशन के क्षेत्र में नई साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा।

भारत, मॉरीशस के “एनर्जी ट्रांजिशन” में करेगा मदद पिछले साल मॉरीशस में UPI और RuPay कार्ड की शुरुआत हुई थी। अब दोनों देश स्थानीय मुद्रा में व्यापार को बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे। ऊर्जा सुरक्षा को भी साझेदारी का अहम हिस्सा बताया गया। मोदी ने कहा कि भारत, मॉरीशस के “एनर्जी ट्रांजिशन” में मदद करेगा।

हिंद महासागर की सुरक्षा पर जोर मोदी ने हिंद महासागर को “फ्री, ओपन, सिक्योर और स्थिर” बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने मॉरीशस के Exclusive Economic Zone की सुरक्षा और समुद्री क्षमता बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

चागोस समझौते पर पीएम मोदी ने दी बधाई पीएम मोदी ने पीएम रामगुलाम और मॉरीशस की जनता को हाल ही में हुए चागोस समझौते पर बधाई दी और इसे संप्रभुता की ऐतिहासिक जीत बताया। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से डीकोलोनाइजेशन और मॉरीशस की संप्रभुता के समर्थन में खड़ा रहा है।

रिश्तों को मिला “स्ट्रेटेजिक” दर्जा मार्च 2025 में पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में हिस्सा लिया था, जहां दोनों देशों ने अपने संबंधों को “एन्हांस्ड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप” तक बढ़ाने का निर्णय लिया था। वाराणसी की यह मुलाकात उस रिश्ते को और मजबूत करने का प्रतीक मानी जा रही है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें