‘द लोकल ईएस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्पेन के स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 7.15 बजे भूकंप आया. जबकि भारतीय समय के मुताबिक रात 10.43 बजे भूकंप आया. यह इतना खतरनाक था कि अल्मेरिया एयरपोर्ट की छत गिरी गई. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई. दक्षिणी स्पेन का कोस्टा डेल सोल भी इसकी वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ.
भूकंप के बाद बाढ़ ने बनाई मुश्किल : स्पेन भूकंप को लेकर संवेदनशील देश है. अल्मेरिया, ग्रेनाडा और मलागा में कई बार भूकंप आ चुका है. दक्षिण स्पेन के कई क्षेत्रों में दिक्कत देखी गई है. अब भूकंप के बाद बाढ़ भी आ गई है. राहत दल मौके पर मौजूद है. भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कुछ सड़कें भी टूट गई हैं,बता दें कि दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी स्पेन के अंडालूसिया, मुर्सिया, एलिकांटे और अल्बोरान सागर क्षेत्र में भूकंप का खतरा ज्यादा रहता है. जबकि उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी स्पेन कम भूकंप प्रभावित क्षेत्र हैं|
