Home » भारत » मन की बात में चौथे काशी-तमिल संगमम का जिक्र, वाराणसी के लोगों की तारीफ, नरेंद्र मोदी ने जानिए और क्या कहा

मन की बात में चौथे काशी-तमिल संगमम का जिक्र, वाराणसी के लोगों की तारीफ, नरेंद्र मोदी ने जानिए और क्या कहा

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 128वें संस्करण में ‘काशी तमिल संगमम’ का जिक्र करते हुए कहा कि दो दिसंबर से काशी के नमो घाट पर चौथा काशी-तमिल संगमम शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री के इस मासिक रेडियो कार्यक्रम के संदर्भों का उल्लेख करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई नेताओं ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वाराणसी महानगर इकाई के अध्यक्ष प्रदीप आग्रहरी ने कहा कि काशी तमिल संगमम दो दिसंबर से वाराणसी में आयोजित होगा, जिसको लेकर तैयारियां की गई हैं। वहीं, अधिवक्ता डॉ. देवेश श्रीवास्तव ने कहा कि काशी तमिल संगमम का यह चौथा संस्करण है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व की सबसे पुरानी भाषा और विश्व के सबसे प्राचीन शहरों में से एक शहर, इन दोनों का संगम हमेशा अद्भुत होता है, मैं बात कर रहा हूं – ‘काशी तमिल संगमम’ की।

दो दिसंबर से शुरू हो रहा है चौथा काशी-तमिल संगमम प्रधानमंत्री ने कहा कि दो दिसंबर से काशी के नमो घाट पर चौथा काशी-तमिल संगमम शुरू हो रहा है। इस बार के काशी-तमिल संगमम का विषय बहुत ही रोचक है– लर्न तमिल– तमिल करकलम्। काशी-तमिल संगमम उन सभी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है, जिन्हें तमिल भाषा से लगाव है। उन्होंने कहा कि काशी के लोगों से जब भी बात होती है, तो वो हमेशा बताते हैं कि काशी-तमिल संगमम का हिस्सा बनना उन्हें बहुत अच्छा लगता है। यहां उन्हें कुछ नया सीखने और नए-नए लोगों से मिलने का अवसर मिलता है।

काशी-तमिल संगमम एक महत्वपूर्ण मंच है- चौधरी भूपेंद्र सिंह मोदी ने कहा कि इस बार भी काशीवासी पूरे जोश और उत्साह के साथ तमिलनाडु से आने वाले अपने भाई-बहनों का स्वागत करने के लिए बहुत उत्सुक हैं। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप काशी-तमिल संगमम का हिस्सा जरूर बनें। इसके साथ ही ऐसे और भी मंचों के बारे में सोचें, जिनसे ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना मजबूत हो। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने “एक्स” पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री के उद्बोधन का अंश साझा करते हुए कहा कि दो दिसंबर से काशी के नमो घाट पर शुरू हो रहे काशी-तमिल संगमम का विषय बहुत ही रोचक है-लर्न तमिल– तमिल करकलम्! काशी-तमिल संगमम उन सभी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है, जिन्हें तमिल भाषा से लगाव है।

आज का भारत अपनी जड़ों से जुड़ा- योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने “एक्स” अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज ‘मन की बात’ में नवंबर माह की प्रेरणाओं को जिस भाव-संवेदना, आत्मीयता, आध्यात्मिक ऊष्मा और राष्ट्रीय भाव-बोध के साथ साझा किया, उसने पूरे देश में एक नवीन चेतना प्रवाहित कर दी है। योगी ने कहा कि श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला के पावन मंदिर पर धर्मध्वजा का आरोहण भारत की सनातन आत्मा का उज्ज्वल उत्थान है। करोड़ों रामभक्तों की श्रद्धा में यह क्षण दिव्य आलोक की तरह उतरा है। योगी ने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का भारत अपनी जड़ों से जुड़कर, अपने गौरव को पहचानकर, अपने आदर्शों को जीते हुए नए उत्कर्ष की ओर दृढ़ता से अग्रसर है।

केशव प्रसाद मौर्य ने मोदी का आभार जताया उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा कि कल्मिकिया गणराज्य, रूस में आयोजित भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेषों की प्रदर्शनी के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभारी हूं। मौर्य ने कहा कि आज जब दुनिया अभूतपूर्व अस्थिरता और उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है, ऐसे समय में भगवान बुद्ध की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ जाती है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!