70 और 80 के दशक का दौर हिंदी सिनेमा के लिए स्वर्णिम समय था। अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स की फिल्मों का जलवा हर जगह छाया हुआ था। इसी दौर में एक प्यारा सा बच्चा दर्शकों के दिलों में जगह बना चुका था — मास्टर बिट्टू। फिल्मों में बड़े-बड़े सितारों के बचपन का किरदार निभाने वाले इस चाइल्ड आर्टिस्ट का असली नाम है विशाल देसाई
विशाल देसाई ने कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाया, जिससे वे दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हो गए। याराना, चुपके चुपके, अनोखा बंधन, अपनापन जैसी सुपरहिट फिल्मों में उनका मासूम चेहरा और अभिनय लोगों को खूब भाया। उस दौर की लगभग हर दूसरी फिल्म में मास्टर बिट्टू नज़र आ जाते थे और उनकी अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं। बाल कलाकार के रूप में उन्होंने खूब नाम और पैसा कमाया, लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ी और चाइल्ड रोल्स कम होने लगे, विशाल देसाई ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया। हालांकि चाहें तो वे हीरो के रूप में आगे बढ़ सकते थे, लेकिन उन्होंने फिल्म मेकिंग में करियर बनाने का मन बनाया। बड़े होने पर वे टीवी इंडस्ट्री से जुड़ गए और कई लोकप्रिय टीवी सीरियल्स का निर्देशन किया।आज मास्टर बिट्टू यानी विशाल देसाई इंडस्ट्री में एक सम्मानित डायरेक्टर के तौर पर जाने जाते हैं। बचपन का उनका मासूम अंदाज़ और सुपरस्टार्स के साथ उनकी यादगार स्क्रीन प्रेज़ेंस आज भी सिनेमा प्रेमियों को याद है
