थाईलैंड में आयोजित मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में मेक्सिको की सुंदरी फातिमा बॉश ने इस साल का मिस यूनिवर्स ताज अपने नाम कर लिया। पिछली मिस यूनिवर्स 2024 ने उन्हें मंच पर ताज पहनाकर विजेता घोषित किया। इस बार मिस थाईलैंड को रनर-अप का खिताब मिला। भारत की प्रतिनिधि मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं और प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।




