Chandauli | मुगलसराय कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े 04 अंतर्जनपदीय शातिर चोर,चोरी का इनवर्टर, बैटरी,फ्रिज, कूलर, मैजिक वाहन सहित 11 लाख क़ीमत का सामान बरामद,शातिर सरकारी विद्यालय, पंचायत भवन सहित मकानों में चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम,पकड़ा गया गैंग का मुख्य सरगना चोरी के आरोप में मिर्जापुर से भी जा चुका है जेल
प्रभारी निरीक्षक गगन राज, उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला, अजय यादव, मनोज तिवारी, हेड कांस्टेबल संतोष अतुल अरविंद सहित टीम रही शामिल
