Home » सोशल हलचल » मुस्‍ल‍िम मह‍िलाओं ने पीएम को भेजी राखी, कहा – ‘स‍िंदूर की रक्षा ही नहीं ट्र‍िपल तलाक से भी द‍िलाई बहनों को मुक्‍त‍ि

मुस्‍ल‍िम मह‍िलाओं ने पीएम को भेजी राखी, कहा – ‘स‍िंदूर की रक्षा ही नहीं ट्र‍िपल तलाक से भी द‍िलाई बहनों को मुक्‍त‍ि

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुस्‍ल‍िम मह‍िलाएं अपने पीएम व सांसद को राखी भेजने के ल‍िए आतुर हैं, भले ही दस द‍िन बाद राखी है लेकि‍न उनकी चाह है क‍ि अपने भाई को समय से वह कलाई पर बांधने के ल‍िए राखी को भेज सकें।

वाराणसी में मुस्‍लि‍म मह‍िला मंच से जुड़ी तमाम महिलाएं इन द‍िनों अपने हाथों के हुनर से राख‍ियों को आकार देकर नई पहचान बना रही हैं। हालांक‍ि यह राखी वह अपने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कलाई में सजता हुआ देखना चाहती हैं। हुनरमंद हाथों से रच रचकर सज रही राखी की चमक दमक में पीएम की झलक भी नजर आती है। पूछने पर मंच की मुस्‍ल‍िम म‍हिलाओं ने बताया क‍ि आपरेशन सिंदूर के माध्यम से महिलाओं के मांग के स‍िंंदूर की मोदी जी ने इज्जत रखी है, दुश्‍मनों द्वारा कायराना हमला करके बहनों का स‍िंंदूर पोछ द‍िया तो भाई की भूमि‍का में पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बदला ल‍िया और हम बहनों को अपने भाई पर गर्व करने का मौका द‍िया है I बताया क‍ि बहन के स्वाभिमान की रक्षा और सिंदूर की कीमत एक सगा भाई ही समझ सकता है। मोदी जी ने बड़े भाई की भूमिका बखूबी निभाई है और राखी का लाज रखा है। वहीं मुस्‍ल‍िम महि‍लाओं को उन्‍होंने कुरीत‍ि बन चुके ट्र‍िपल तलाक से मुक्‍त कराकर मुस्लिम महिलाओं को उज्‍जवल भ‍व‍िष्‍य द‍िया है। सच कहें तो उन्होंने मुस्‍ल‍िम मह‍िलाओं को मुक्ति दिलाई है, उन्होंने वोट बैंक की चिंता किए बिना ही मुस्लिम महिलाओं के हित में फैसला लेकर मुस्लिम महिलाओं के बड़े भाई की भूमिका निभाकर उनको मुक्ति दिलाई है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!