जौनपुर मंगेतर से बात करने के बाद युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. युवती पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हाॅस्टल में रह कर एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस आत्महत्या समेत अन्य कारणों की जांच में जुट गई है.
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की द्वितीय वर्ष की छात्रा शिवांगी मिश्रा (23) पुत्री सुभाष मिश्रा निवासी कोतवालपुर थाना जलालपुर जिला जौनपुर ने संदिग्ध परिस्थितियों में विश्वविद्यालय परिसर में स्थित हाॅस्टल में आत्महत्या कर ली. छात्रा की आत्महत्या की सूचना से विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Author: Rajesh Sharma
.