Home » बिज़नेस » ये हैं वो कंपनियां जिनके शेयर विदेशी निवेशकों ने जमकर बेचे

ये हैं वो कंपनियां जिनके शेयर विदेशी निवेशकों ने जमकर बेचे

Facebook
Twitter
WhatsApp

31 दिसंबर, 2024 तक, भारतीय इक्विटी में FIIs होल्डिंग की वैल्यू 831 बिलियन डॉलर थी, जो देश के इक्विटी बाजार का 16% है. आइये एक नजर उन कंपनियों पर डालते हैं, जिनमें विदेशी निवेशकों ने सबसे ज्यादा हिस्सेदारी बेची है.

इंडसइंड बैंक : पिछले साल विदेशी निवेशकों ने इंडसइंड बैंक में अपनी 17.2% हिस्सेदारी बेची है. फिलहाल बैंक में उनकी हिस्सेदारी 24.7% है. इंडसइंड बैंक में FIIs की हिस्सेदारी BSE 500 कंपनियों में सबसे ज्यादा घटी है.

रूट मोबाइल : 2024 में 13% की गिरावट के बाद रूट मोबाइल के शेयर में गिरावट का सिलसिला जारी रहा, जो गुरुवार को अपने 52-सप्ताह के स्तर पर पहुंच गया. कंपनी में विदेशी हिस्सेदारी दिसंबर के अंत में 4.7% तक गिर गई है, जो एक साल पहले लगभग 22% थी. यानि कि FIIs ने पिछले साल के दौरान कंपनी में 16.9% हिस्सेदारी बेच दी है.

आरबीएल बैंक : बैंक में विदेशी निवेशकों की मौजूदा हिस्सेदारी 13.4% है. पिछले एक साल में FIIs ने बैंक में लगभग 14.9% हिस्सेदारी कम की है.

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी : दिसंबर 2021 में अपनी लिस्टिंग के बाद से स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी शेयरहोल्डर्स को पॉजिटिव रिटर्न देने में नाकाम रही है. शायद इसी के चलते विदेशी निवेशकों ने कंपनी में अपना निवेश एक साल पहले दर्ज किए गए 31% से घटाकर 17.5% कर दिया है. पिछले साल के दौरान विदेशी निवेशकों ने इश्योरेंस कंपनी में 13.5% हिस्सेदारी कम की है.

बंधन कंपनी : प्राइवेट बैंक में विदेशी निवेशकों की मौजूदा हिस्सेदारी 23.2% है. पिछले साल के दौरान FIIs ने बैंक में 11.5% हिस्सेदारी बेची है.

बिरलासॉफ्ट : 2023 में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी के बाद अगले साल ही बिरलासॉफ्ट का स्टॉक सुस्त पड़ गया. इसके बाद 2024 में विदेशी निवेशकों ने कंपनी में अपनी 10.2% हिस्सेदारी बेच दी. मौजूदा समय में FIIs के पास कंपनी में 11.1% हिस्सेदारी है.

कल्याण ज्वैलर्स इंडिया : जनवरी 2025 में अब तक कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में करीब 40% की गिरावट आ चुकी है. हालांकि, विदेशी निवेशक शेयर में हालिया बिकवाली से काफी पहले ही अपनी हिस्सेदारी कम कर रहे हैं. विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 2024 में 9.8% तक कम हो गई है. FIIs के पास फिलहाल कंपनी में 16.4% हिस्सेदारी है.

केपीआईटी टेक्नोलॉजीज: केपीआईटी टेक्नोलॉजीज के शेयर ने 2024 में अपनी पहली सालाना गिरावट दर्ज की. रेवेन्यू गाइडेंस कम करने के चलते शेयर में साल के दौरान 3.3% की गिरावट आई है. इस दौरान विदेशी निवेशकों ने भी कंपनी में 9.1% हिस्सेदारी बेच दी है. FIIs के पास फिलहाल कंपनी में 17.4% हिस्सेदारी है.

डेल्हीवरी : डेल्हीवरी का शेयर 2025 में अब तक 6% गिर चुका है, जबकि पिछले साल इसमें 11% की गिरावट आई थी. इसके अलावा 2024 में विदेशी निवेशकों ने कंपनी में 9.0% हिस्सेदारी कम कर दी. मौजूदा समय में FIIs की कुल होल्डिंग 53.8% है.

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज : कंपनी में कुल FIIs होल्डिंग 20.1% है. इससे पहले विदेशी निवेशकों ने पिछले साल कंपनी में अपनी 8.1% हिस्सेदारी बेच दी है.

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!