ब्रेकिंग न्यूज़ : योगी सरकार का बड़ा फैसला – आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगा ESI, EPF और मेडिकल लीव का लाभ,उत्तर प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों के हित में बड़ा कदम उठाया है। जल्द ही राज्य में “आउटसोर्स सेवा निगम” का गठन किया जाएगा। इस निगम के तहत कर्मचारियों को भर्ती, वेतन, अवकाश और सभी लाभ नियमबद्ध तरीके से मिलेंगे।
अब आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगा :180 दिन की मैटरनिटी लीव,ESI अस्पतालों में मुफ्त इलाज,पेंशन सुविधा,आकस्मिक व मेडिकल अवकाश,EPF और ESI की सुरक्षा
