Home » सोशल हलचल » रंग भरी एकादशी के लिए तैयारियां शुरू, सजने लगी बाबा की पालकी, राजसी वस्त्र पहनेंगे महादेव..

रंग भरी एकादशी के लिए तैयारियां शुरू, सजने लगी बाबा की पालकी, राजसी वस्त्र पहनेंगे महादेव..

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी :- इस वर्ष रंगभरी एकादशी का उत्सव 10 मार्च को मनाया जाएगा। इस दौरान एकादशी पर बाबा विश्वनाथ, माता पार्वती संग प्रथमेश की चल प्रतिमा की पालकी यात्रा के निमित्त प्रयोग होने वाले की शतक पुरानी पालकी की साफ सफाई और मरम्मत का शुरू हो गया। टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास पर बाबा की पारंपरिक पालकी की साफ सफाई किया गया साथ ही बाबा के लिए गुलाल भी आवास पर पहुंच चुका है। एक ओर पप्पु सजा रहे है बाबा की पालकी दुसरी ओर दशाश्वमेध में महादेव के राजसी वस्त्र विनोद मास्टर तैयार कर रहे हैं। यह दायित्व निभाने वाले पप्पू व टेलर मास्टर विनोद अपने परिवार की तीसरी व चौथे पीढ़ी के सदस्य हैं। गौरा के विग्रह के समक्ष हल्दी तेल का लोकाचार में 52 शक्तिपीठ में प्रमुख गुवाहाटी स्थित माता कामाख्या (नीलांचल) से हल्दी भेजी जा रही है। रंगभरी एकादशी की तैयारियां पूर्व महंत आवास पर जोर-शोर से चल रही हैं। चार दिनों तक चलने वाले गौरा के गौना उत्सव के प्रथम दिन शुक्रवार को टेढ़ीनीम महंत आवास में संध्याबेला में गौरा को हल्दी लगाई जाएगी। रंगभरी एकादशी के अवसर होने वाले चार दिवसीय लोकाचार का शुरूआत 7 मार्च शुक्रवार से गौरा के तेल-हल्दी से शुरू हो जाएगी। महाशिवरात्रि पर बाबा की चल प्रतिमा का शिव-पार्वती विवाह विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास पर लोकपरंपरानुसार किया गया था। महंत पुत्र वाचस्पति तिवारी ने बताया। गौना के अवसर पर बाबा विश्वनाथ की प्रतिमा को परंपरागत खादी से बनी राजसी पोशाक धारण करेंगे। वाचस्पति ने बताया गौरा के गौना में प्रयुक्त होने वाले सैकड़ो वर्ष प्राचीन रजत शिवाला और पालकी की सफाई का कार्य काशी के ही काष्ठ कलाकार पप्पू जी द्वारा पुरा कर लिया गया है। रंगभरी एकादशी के सोमवार दिन परंपरानुसार यही रजत शिवाला श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में स्थापित कर काशी सप्तर्षि आरती होगी। बाबा व गौरा संग प्रथमेश की पालकी गौरा सदनिका (महंत-आवास) टेढ़ीनीम से काशीवासी मंदिर लेकर जाएंगे।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!