शक्तिनगर/सोनभद्र :-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार, एवं स्टार्ट अप इंडिया के तत्वावधान में 28 जुलाई को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज महुवारिया में आयोजित की गईl जिसमें सोनभद्र, मिर्जापुर एवं चंदौली जिलों से 173 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया l
डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया से श्री जे के मिश्रा -भौतिक विज्ञान शिक्षक के दिशा निर्देशन में चार प्रतिभागियों ने जिनका चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था उन सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें कक्षा दसवीं से श्रवण कुमार ने कन्वर्जन आफ व्हीकल पॉल्यूशन, कक्षा 11 से वैभव सिंह ने सेल्फ हीलिंग कंकरीट तथा कक्षा 11वीं से आदित्य ने इलेक्ट्रिक पोल मॉनिटरिंग सिस्टम एवं कक्षा 12वीं से अमन कुमार सिंह ने बेस्ट प्लास्टिक से प्लास्टिक रॉड बनाने का मॉडल प्रस्तुत कर अपने प्रतिभा का परिचय दिया l
मॉडलों का मूल्यांकन शुभंकर नश्कर, विशेषज्ञ भारत सरकार नई दिल्ली एवं उनकी टीम ने किया l 2023- 24 में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित विद्यालयों में से 2023 – 24 में सोनभद्र जिले से एकमात्र अमन कुमार सिंह चयनित होकर जहां विद्यालय को गौरवांवित किए वहीं 2024-25 में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित विद्यार्थियों में से सोनभद्र जिले से आदित्य कुमार गुप्ता चयनित होकर विद्यालय की गरिमा में चार चांद लगाएl
प्रतिभागियों की इस अपूर्व सफलता एवं चयन पर ए आर ओ / प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने असीम हर्ष व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन कर चयनित प्रतियोगियों की सराहना करते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की तथा सभी विद्यार्थियों से समय-समय पर होने वाली विद्यालय एवं बाह्य प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संदेश दिया l

Author: Rajesh Sharma
.