लखनऊ। चंदौली जिले के विभिन्न थानों में इंस्पेक्टर रह चुके अश्वनी चतुर्वेदी की शुक्रवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे लखनऊ के एक स्विमिंग पूल में अचेत अवस्था में मिले। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अश्वनी चतुर्वेदी वर्तमान में लखनऊ क्राइम ब्रांच में तैनात थे। मूल रूप से अंबेडकर नगर निवासी चतुर्वेदी लखनऊ में अपने भतीजे और भांजे के साथ रहते थे।
चंदौली में अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने सदर, अलीनगर सहित कई थानों की कमान संभाली थी। उनकी गिनती तेज-तर्रार पुलिस अफसर और साइबर क्राइम एक्सपर्ट के रूप में होती थी।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Author: Rajesh Sharma
.




