लखनऊ। प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) से जुड़ी व्यवस्था में 1 दिसंबर से बड़ा बदलाव लागू होने जा रहा है। अब तक स्मार्ट चिप कंपनी के पास डीएल निर्माण की जिम्मेदारी थी, लेकिन अब सरकार ने यह काम निजी एजेंसियों को सौंप दिया है। नई व्यवस्था के तहत पूरे प्रदेश में तीन कंपनियां ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े सभी तकनीकी और प्रिंटिंग कार्य संभालेंगी।
लखनऊ में सिल्वर टच कंपनी डीएल निर्माण का कार्य करेगी, जबकि अन्य जिलों में फोकाम नेट और रोजमार्टा नामक एजेंसियों को जिम्मेदारी दी गई है। बताया जा रहा है कि सभी जिलों में हार्डवेयर इंस्टॉलेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है और वर्तमान में टेस्टिंग प्रक्रियाएं जारी हैं।सरकारी अधिकारियों के अनुसार, नई प्रणाली से डीएल बनाने की प्रक्रिया और अधिक तेज़, पारदर्शी और आधुनिक होगी। 1 दिसंबर से प्रदेश भर में ड्राइविंग लाइसेंस इसी नई व्यवस्था के तहत तैयार किए जाएंगे। इससे आवेदकों को सुगम सेवाओं की उम्मीद जताई जा रही है।





