परबत्ता के बलहा गांव के निवासी सुंदरम कुमार ने सेल्फ स्टडी के माध्यम से भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद के लिए चयनित किया है। उन्होंने पहले प्राइवेट कंपनी में नौकरी की, लेकिन सेना में अधिकारी बनने का…
एक प्रतिनिधि प्रखंड के कबेला पंचायत के बलहा गांव निवासी सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश झा व कंचन देवी के पुत्र सुंदरम कुमार ने सेल्फ स्टडी कर भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट पद के लिए चयनित हुए हैं। सुंदरम मैट्रिक डीएवी झारखंड एवं इंटर डीएवी भागलपुर से उत्तीर्ण की है। उसके बाद अहमदाबाद से उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ साथ एनसीसी सी सर्टिफिकेट प्राप्त किया। इसके बाद उन्हें प्राइवेट कंपनी में 80 हजार प्रतिमाह की नौकरी भी मिला, लेकिन उनका मन था कि सेना में अधिकारी बनें
