ISRO और NASA के साझा मिशन के तहत विकसित NISAR (NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar) उपग्रह को आज अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से शाम 5:40 बजे GSLV-F16 रॉकेट के जरिए होगा। मिशन का उद्देश्य पृथ्वी की सतह में हो रहे बदलावों पर हाई-रेज़ोल्यूशन डेटा जुटाना है।
