Home » शहर » वाराणसी – आगरा और वाराणसी – नई दिल्ली की वंदेभारत आज रद्द रहेगी

वाराणसी – आगरा और वाराणसी – नई दिल्ली की वंदेभारत आज रद्द रहेगी

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी : ऑपरेशनल कारणों से 30 जनवरी को आगरा से बनारस स्टेशन आने और जाने वाली वंदेभारत के अलावा वाराणसी कैंट से नई दिल्ली जाने और आने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। वहीं नई दिल्ली-बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस और कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस कैंसिल रहेंगी।

पूर्वोत्तर रेलवे (गोरखपुर) के जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 30 जनवरी, 13 और 27 फरवरी को बलिया-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल, 30 जनवरी को सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन भी नहीं चलाई जाएंगी। बुधवार को बनारस-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस, बलिया-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस और गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस रद्द कर दी गई। उधर तीन प्रमुख ट्रेनों के रद होने से नई दिल्ली और कानपुर जाने वाले यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई। हालांकि यात्रियों के मोबाइल पर निरस्तीकरण का मैसेज आ गया था।

छह कुम्भ स्पेशल भी नहीं गई : सीपीआरओ ने बताया कि बुधवार को गोरखपुर से झूसी जाने वाली विशेष गाड़ी संख्या-05004, गाड़ी संख्या-05183, गाड़ी संख्या-05179, गाड़ी संख्या-05187, गाड़ी संख्या – 05193 और गाड़ी संख्या-05175 गोरखपुर प्रयागराज रामबाग कुम्भ विशेष गाड़ी भी बुधवार को निरस्त कर दी गई। उधर, 30 जनवरी को झूसी-गोरखपुर कुम्भस्पेशल भी कैंसिल रहेगी।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!