वाराणसी के शिवपुर इलाके के रहने वाले कारोबारी त्रिलोकी केशरी और उनके बेटे आदित्य केशरी की सोनभद्र के हनुमान घाटी के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी। त्रिलोकी केशरी परिवार के साथ आदित्य की पत्नी की विदाई कराने के लिए ओबरा गए थे। हादसे में त्रिलोकी केशरी की पत्नी मंजू केशरी, आदित्य की पत्नी नेहा समेत चार लोग गंभीर घायल हैं जिनका उपचार वाराणसी में खजूरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
विदाई कराकर लौटते समय हुआ हादसा शिवपुर के प्रतिष्ठित किराना कारोबारी गोविंद केशरी के छोटे भाई त्रिलोकी परिवार संग शिवपुर के लालजी कुंआ के सामने रहते हैं। त्रिलोकी केशरी के तीन बेटों में सबसे छोटा आदित्य उर्फ सीबू केशरी दिल्ली में रहकर एमएनसी में कार्य करता था। बीते 15 दिसंबर को आदित्य की शादी ओबरा की नेहा के साथ हुई थी। होली पर विदाई का मुहूर्त निकला था। त्रिलोकी अपनी पत्नी, बेटे सोनू के बच्चों को लेकर शुक्रवार को नेहा की विदाई कराने के लिए ओबरा पहुंचे। वहां होली खेलने के बाद बहू की विदाई कराकर त्रिलोकी केशरी परिवार के साथ इनोवा कार से वाराणसी के लिए निकले।
हनुमान घाटी के पास अनियंत्रित हुई कार सोनभद्र-मिर्जापुर बार्डर के समीप हनुमान घाटी कार पहुंची। त्रिलोकी केशरी गाड़ी में आगे बैठे थे जबकि परिवार के अन्य सदस्य पीछे की सीट पर थे। घाटी के समीप तेज रफ्तार कार अचानक असंतुलित हो गई। कार लहराते हुए सड़क पर कई बार पलटकर किनारे जाकर पलट गई।हादसा इतना जबरदस्त था कि त्रिलोकी केशरी (65 वर्ष) और उनके पुत्र आदित्य (30 वर्ष) ने मौके पर दम तोड़ दिया था। कार चालक घायलों को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा की ट्रैवल एजेंसी का कार चालक शराब के नशे में था और नशे के चलते तेज रफ्तार कार से अपना नियंत्रण खो दिया जिसके चलते हादसा हुआ।
कार चालक फरार, महिला ने की मदद वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर रात के अंधेरे में हुए सड़क हादसे की जानकारी मार्ग से गुजर रही एक महिला कार चालक ने दुर्घटनाग्रस्त कार देखी, हादसे में बाल बाल बचे बालक को रोते देखकर महिला कार से उतरी, नजदीक जाकर देखा तो कार में घायल मौजूद थे। कार से घायलों को बाहर निकालने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। महिला हादसे में गंभीर रूप से जख्मी मंजू केशरी और नेहा को अपने वाहन से लेकर अहरौरा के सीएचसी पहुंची और उन्हें भर्ती कराया। हादसे के बाद घायलों को मदद करने के बजाय कार चालक उन्हें तड़पता हुआ छोड़कर फरार हो गया।
घायलों को परिजन ले आए वाराणसी हादसे की जानकारी होते ही त्रिलोकी केशरी के परिजन मिर्जापुर पहुंचे। घायल परिजनों को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर ले आए। वहां उपचार से संतुष्ट नहीं होने पर परिजन घायलों के लेकर खजूरी स्थित एक निजी अस्पताल ले आए।उधर, हादसे में मृत पिता-पुत्र के शव को मिर्जापुर पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया। इसके बाद परिजन शव को लेकर वाराणसी पहुंचे।
तीन महीने पहले हुई थी शादी दिल्ली में प्राइवेट जॉब करने वाले आदित्य की शादी तीन महीने पूर्व ओबरा की युवती नेहा से हुई थी। शादी के बाद पहली होली मायके में खेलने के रिवाज के कारण नेहा अपने मायके में थी। आदित्य भी अपनी ससुराल गया था।होली के दिन विदाई का मुहूर्त था इसलिए त्रिलोकी केशरी अपनी पत्नी, दो बेटों सोनू, शालू की पत्नी और पौत्र, पौत्री के साथ इनोवा कार से शिवपुर से ओबरा गए थे। बेटे की ससुराल में होली मनाने के बाद देर शाम बहू की विदाई कराकर लौट रहे थे कि हादसा हो गया। हादसे में नेहा के साथ ही मंजू केशरी, पौत्री आनवी गंभीर घायल हैं।
होली मिलन समारोह का आयोजन स्थगित हादसे की जानकारी होते ही शिवपुर इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। केशरवानी समाज की तरफ से आयोजित होली मिलन समारोह स्थगित कर दिया गया। उधर, शिवपुर न्यू कालोनी में आयोजित दास ग्रुप का होली मिलन समारोह का आयोजन भी रद कर दिया गया। हादसे की जानकारी होते ही शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने लोग पहुंचे। आसपास की ढकानें शोक में बंद कर दी गई।
