Home » शहर » वाराणसी में कल सवारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे,कार इस्तेमाल न करने की शहरवासियों से अपील

वाराणसी में कल सवारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे,कार इस्तेमाल न करने की शहरवासियों से अपील

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी :  महाकुम्भ प्रयागराज के पलट प्रवाह को देखते हुए गुरुवार को शहर में सवारी वाहन भी नहीं चलेंगे। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय पर मंगलवार रात बैठक में इस बाबत निर्देश दिया। भीड़ के मद्देनजर सभी प्रकार के निजी चार पहिया वाहन भी इस दिन शहर में नहीं चलेंगे।

सवारी वाहनों का रूट शहर के बाहर से तय किया गया है। इन वाहनों का रूट सामने घाट से लंका चौराहा, सुंदरपुर, भिखारीपुर, ककरमत्ता आरओबी, मंडुवाडीह चौराहा, लहरतारा, कैंट, गोलगड्डा, भदऊं चुंगी, नमो घाट तक तय किया गया है। इनकी वापसी भी इसी रूट से होगी। श्रद्धालु अपनी सहूलियत के अनुसार इस रूट पर कहीं भी उतर सकेंगे और पैदल ही घाट और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की ओर जा सकेंगे। शहर के लोगों से भी 30 जनवरी को कार का इस्तेमाल न करने की अपील की गई है।

एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय ने बताया कि 30 जनवरी के लिए यह व्यवस्था है। अगर भीड़ इसी तरह रहती है तो इसे आगे भी लागू किया जाएगा। शहर में गुरुवार को श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह के मद्देनजर लोगों से भी अति आवश्यक होने पर ही घरों से निकलने की अपील की गई है। वाहनों का इस्तेमाल न करने को कहा गया है। आने वाले श्रद्धालुओं की मदद का आह्वान भी किया गया है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!