वाराणसी :काशी में पहली ही बारिश ने लोक निर्माण विभाग (PWD) की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सारनाथ थाना क्षेत्र के सलारपुर स्थित विद्या विहार इंटर कॉलेज के पास सोमवार सुबह सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया। गड्ढा इतना गहरा हो गया कि दोपहिया वाहन फंसने लगे और राहगीरों के लिए खतरा बन गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क कुछ माह पहले ही बनाई गई थी। हल्की सी बारिश में ही सड़क धंसने से विभागीय लापरवाही उजागर हो गई है। सुबह स्कूल जाते समय छात्र-छात्राएं और अभिभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा
जनता में रोष, जांच की मांग
इलाके के लोगों ने इस घटना को विभागीय भ्रष्टाचार का नतीजा बताया है। स्थानीय लोगों ने बताया की “बरसात शुरू होते ही सड़क धंस गई, यह साफ तौर पर घटिया निर्माण की पोल खोलता है। इसकी उच्च स्तरीय से जांच होनी चाहिए।”अब देखना यह है कि PWD इस मामले में क्या कदम उठाता है और दोषियों पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं।
