वाराणसी :- मार्च महीने में मई जैसी झुलसाने वाली चिलचिलाती धूप और गर्मी शुरू हो गई है। वाराणसी में शनिवार को दिन का पारा सामान्य से भी 8.5 डिग्री ऊपर चला गया। इससे बनारस यूपी का सबसे गर्म शहर बन चुका है। पारा रिकॉर्ड-तोड़ 40 डिग्री (39.9 डिग्री) को छू गया है। 1991 के बाद पहली बार मार्च महीने के पहले पखवाड़ा में इतना ज्यादा तापमान पहुंचा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बीते तीन दिनों में दूसरी बार काशी में 35 साल की गर्मी का रिकॉर्ड टूटा है। यहां रात का तापमान भी सामान्य से 3.2 डिग्री ऊपर 19.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। 6 किमी की स्पीड से बह रही हवा भी हल्की लू जैसी लगी।
अचानक बढ़ी गर्मी ने किया हैरान : शनिवार को निकली तीखी धूप दिन के 11 बजे से लेकर 3 बजे तक आग उगलती रही। होली के अगले ही दिन तापमान 4 डिग्री तक ऊपर चला गया। अचानक से मौसम में बढ़ी गर्मी ने काशीवासियों को हैरान कर दिया है। गंगा घाट से लेकर सड़कें तवे की तरह से हीट कर रहीं थीं।
होली के बाद टाइम पास करने घाटों पर आए सैलानी और पर्यटक भी बेहाल दिखे। घाट की सीढि़यां गर्म होने से लोग छांव की तलाश में दिखे। धूप में 5 मिनट बाइक छोड़ देने पर सीटें इतनी गर्म हो गईं कि लोगों ने बॉटल से पानी डालकर सीटों को नॉर्मल किया।
