वाराणसी :- चौबेपुर के बलुआघाट रोड के पास कॉलोनी में शराब ठेका खोले जाने के विरोध में महिलाओं ने चिमटा, बेलन, हंसिया लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का कहना है कि यह ठेका पहले आबादी से दूर था, अब इसे कॉलोनी के मुख्य प्रवेश मार्ग पर स्थानांतरित किया जा रहा है। इसी रास्ते से हम सभी को बाहर निकलना होता है।
स्थानीय महिला बेबी देवी ने कहा कि यह मार्ग हमारी कॉलोनी का एकमात्र सुरक्षित रास्ता है। आगे हाईवे है, जहां चलना बेहद असुरक्षित है। यदि ठेका यहां खुल गया तो हम महिलाओं का निकलना दूभर हो जाएगा। वहीं, कॉलोनी की छात्रा मानसी बरनवाल ने बताया कि ठेका उनके घर से मात्र 10 मीटर की दूरी पर है। उन्होंने कहा कि हम छात्र-छात्राएं मानसिक रूप से परेशान हैं। कहा कि शराब खरीदने आने वाले लोगों का व्यवहार अक्सर आपत्तिजनक होता है। पढ़ाई में भी बाधा उत्पन्न होगी। यहां के निवासी संतोष बरनवाल ने ठेके के नियमन को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा एक बार यह ठेका नवनीकृत जरूर हुआ है लेकिन आबकारी नियमों के अनुसार शराब ठेका आबादी से कम से कम 220 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। यह मात्र 10 मीटर की दूरी पर प्रस्तावित है।
छात्राओं ने भी जताई नाराजगी प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी, आबकारी विभाग, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, अजगरा विधायक त्रिभुवन राम को ज्ञापन सौंपकर ठेका हटवाने की मांग की है। कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। ग्राम प्रधान राघवेंद्र जायसवाल के आश्वासन पर महिलाओं ने धरना समाप्त किया। विरोध करने वालों में संगीता, दिक्षा, संजना चौहान, निधि, कीर्तन, विजय लक्ष्मी, मीनाक्षी, सीमा गीता, रामा, संतोष, आशीष, मानसी, अमृता, बेबी, नेहा आदि कई महिलाएं शामिल रहीं।
