वाराणसी में रंगभरी एकादशी पर वर्षों पुरानी परंपरा पर इस बार प्रशासन ने फिर सख्त रुख अपनाया है। रंगभरी एकादशी पर महंत आवास से निकलने वाली प्रतिमा को लेकर पूर्व महंत पुत्र को नोटिस जारी किया है। उन्हें किसी भी अनुमति के बिना प्रतिमा निकालने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।हवाला दिया कि श्री कुलपति तिवारी की मृत्यु के पश्चात श्री काशी विश्वनाथ न्यास द्वारा किसी भी बाहरी प्रतिमा या किसी प्रकार के बाहरी आयोजन को मन्दिर परिसर मे प्रवेश हेतु स्पष्ट तौर पर मना किया गया है।उधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रंगभरी एकादशी की पालकी और उसके कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही है। हालांकि इसकी जानकारी के बाद प्रशासन चौकन्ना है और टेढ़ीनीम क्षेत्र में फोर्स तैनात करने की तैयारी में है।
