वाराणसी के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने बिहार में कल हुए मतदान पर कहा कि बिहार में जो रिकार्डतोड़ मतदान हुआ है वह SIR की देन है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष इसलिए इसका विरोध कर रहा है क्योंकि घुसपैठियों को उसने अपना परंपरागत वोट बैंक बना लिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे को लेकर भी जानकारी दी और कहा कि प्रधानमंत्री वाराणसी सहित चार स्टेशनों से वंदे भारत की सौगात देने जा रहे हैं।
वाराणसी पहुंचे प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने बिहार के मतदान पर कहा कि चुनाव आयोग ने जो SIR की पहल की उसी का ये परिणाम है कि वहां रिकार्ड तोड़ वोटिंग की गई है और पसेंटेज बढ़ा है। वहीं जब पूछा गया कि विपक्ष SIR का विरोध कर रहा है तो उन्होंने कहा- विपक्ष घुसपैठियों को बचाना चाहता है। इसलिए ये बता कर रहा है क्योंकि जो घुसपैठियों हैं वो विपक्ष के पारंपरिक वोटर हैं।
यूपी में भी मिलेगा फायदा
सुरेश खन्ना ने बताया – निश्चित तौर पर यदि उत्तर प्रदेश में भी चुनाव आयोड SIR करवाने जा रहा है। या जहां भी SIR होगा वहां फायदा होगा और चुनाव में पर्सेटेज बढ़ेगा। और फायदा होगा। वोटर लिस्ट में जो खामियां होंगी वो दुरुस्त हो जाएंगी और ये बहुत जरूरी है। सुरेश खन्ना ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी आ रहे हैं। आज ही वंदे मातरम् गीत के 150 साल पूरे हो रहे हैं। उसक अभी एक कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री ने इस 150वें वर्ष को राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में करवाने का आह्वान किया था। वाराणसी में शाम में पहुंचकर प्रधानमंत्री बरेका में रात्रि विश्राम करेंगे।
8 नवंबर को करेंगे वंदे भारत को रवाना
उन्होंने बताया- इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस रेलवे स्टेशन से बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान तीन और वंदे भारत भी देश को समर्पित करेंगे। जिसे लेकर वाराणसी में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं






