Home » ताजा खबर » वाराणसी में CBI ने दबोचे 3 इंटरनेशनल साइबर क्रिमिनल :- देशभर के 19 कॉल सेंटर से जापान भेजते थे वायरस, खाली कर देते खाता

वाराणसी में CBI ने दबोचे 3 इंटरनेशनल साइबर क्रिमिनल :- देशभर के 19 कॉल सेंटर से जापान भेजते थे वायरस, खाली कर देते खाता

Facebook
Twitter
WhatsApp

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि सीबीआई ने इंटरनेशनल साइबर क्राइम में शामिल गिरोह के 3 गुर्गों की वाराणसी से गिरफ्तारी की है। आरोपी कॉल सेंटर के जरिए जापान में वायरस भेज रहे थे और फिर साइबर सिक्योरिटी के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे।

वहीं बड़ी कंपनियों में एंटी-वायरस डाउनलोड करने के बहाने उनका खाता खाली कर देते थे। अब तक कुल 6 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इसमें वाराणसी के शुभम जायसवाल, विवेक राज और आदर्श कुमार शामिल हैं।

सीबीआई की टीम इन तीनों को गिरफ्तार कर अपने साथ दिल्ली ले गई है। बताया गया कि इंटरनेशनल लेवल पर साइबर क्राइम की गतिविधि देशभर में 19 सेंटरों से संचालित होती थी, इसमें वाराणसी भी शामिल था।

बुधवार की रात वाराणसी के महमूरगंज स्थित एक कॉल सेंटर से नई दिल्ली की सीबीआई टीम ने छापामारी की। केंद्रीय सुरक्षा बलों और पीएसी के साथ पहुंची सीबीआई ने एक बहुमंजिला इमारत में दाखिल हुई टीम ने पड़ताल शुरू की।

परिसर में मौजूद लोगों को अलग-अलग कमरों मे ले जाकर पूछताछ की और वहां मौजूद दस्तावेज जब्त कर लिए। पूरे परिसर को सील करते हुए 70 लैपटॉप भी बरामद किए। वहीं कर्मचारियों के नाम पते लिखकर संचालन में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

इंटरनेशनल साइबर फ्राड के मामले में सीबीआई ने देश भर के 19 स्थानों पर एक साथ छापेमारी से हड़कंप मचा रहा। बनारस के अलावा अयोध्या, दिल्ली और पानीपत से भी एक-एक व्यक्ति को अरेस्ट किया गया है।

वाराणसी के कॉल सेंटर से सीबीआई ने 12 घंटे से ज्यादातर तक छापेमारी की कार्रवाई की। जिसके बाद आज प्रेस नोट जारी कर सीबीआई ने यह सूचना दी है। अब पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

1) श्री आशु सिंह, दिल्ली

2) श्री कपिल घखर, पानीपत

3) रोहित मौर्य, अयोध्या

4) शुभम जायसवाल, वाराणसी

5) विवेक राज, वाराणसी

6) आदर्श कुमार, वाराणसी

 

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!