वाराणसी। काशी विद्यापीठ ब्लॉक के एक परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका और उसी विद्यालय के शिक्षक के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि दोनों के बीच काफी समय से संबंध चल रहे हैं, जिससे आहत होकर शिक्षिका के पति ने लोहता थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित पति के अनुसार उसकी पत्नी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। विद्यालय में ही तैनात एक शिक्षक से उसके प्रेम संबंध हो गए। पति का आरोप है कि बीते दो महीनों से उसकी पत्नी उसे छोड़कर किराए के कमरे में रह रही है और घर नहीं लौट रही है। इस संबंध में कई बार समझाने-बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। पति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पत्नी लगातार व्हाट्सएप चैट और फोन कॉल के माध्यम से उक्त शिक्षक के संपर्क में रहती है। शिक्षिका और शिक्षक दोनों एक दूसरे को छोड़ने को तैयार नहीं है। ऐसे में पति ने लोहता थाना में तहरीर देकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात की जा रही है।



