मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेशी आक्रांताओं के महिमामंडन पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे देशद्रोह के समान बताया। उन्होंने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति और परंपरा की दुनिया भर में सराहना हो रही है, ऐसे में महापुरुषों का सम्मान हर नागरिक का कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने बहराइच के मिहींपुरवा तहसील भवन और आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि डबल इंजन सरकार ने 33 लाख लंबित राजस्व मामलों का निपटारा किया है और 64,000 एकड़ भूमि भू-माफियाओं से मुक्त कराई है। उन्होंने बहराइच में बाईपास निर्माण की स्वीकृति के साथ करतनिया घाट को इको-टूरिज्म हब के रूप में विकसित करने की घोषणा की। साथ ही हर तहसील में फायर स्टेशन बनाने का भी ऐलान किया ताकि अग्निकांड से जन-धन की हानि न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों, किसानों और युवाओं के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और बिना भेदभाव सभी को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
