Bhatia Communications & Retail Ltd. : बुधवार को Bhatia Communications & Retail Ltd के शेयर में तेजी देखी गई. कंपनी का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इस तेजी के बाद शेयर 26.50 रुपये के इंट्राडे हाई पर चला गया. शेयर अपने एक साल के हाई से 31 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है. विदेशी निवेशकों ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है. जून 2025 में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कंपनी के 5,00,000 शेयर खरीदे हैं,यह कंपनी मोबाइल हैंडसेट, टैबलेट, डेटा कार्ड, मोबाइल एक्सेसरीज और मोबाइल से जुड़े अन्य प्रोडक्ट्स का रिटेल और होलसेल कारोबार करती है. कंपनी के पास लगभग सभी बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन मिलते हैं, जैसे Apple iPhone, Samsung, Oppo, Gionee, Vivo, Honor, Jio, Realme, Redmi, Nokia आदि. इसके अलावा, मोबाइल से जुड़े प्रोडक्ट्स, टैबलेट, डेटा कार्ड और एक्सेसरीज भी एक ही जगह उपलब्ध कराए जाते हैं. कंपनी के अपने 81 रिटेल स्टोर हैं, जो पूरे साउथ गुजरात में फैले हुए हैं. कंपनी पर ना मात्र का कर्ज है|
