विधानसभा के सदन में एक सदस्य ने गुटखा खाकर गंदगी की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा मैने सीसीटीवी में उन्हें देखा है वो आकर मुझसे मिल लें। अध्यक्ष ने नाम उजागर नहीं किया कहा ऐसे न करे और यदि कोई कर रहा है तो पड़ोस में बैठे सदस्य उन्हें मना करें। सदन सबका है सभी लोग इसे स्वच्छ रखें।नाराज़ विधानसभा अध्यक्ष ने साफ करवाई कार्पेट…फिर बोले जिसने थूका उसको जान रहा हूँ उनसे इस कार्पेट बदलवाने का दाम लें…
