Home » शहर » विवेकानंद प्रथमिक विद्यालय शक्तिनगर में श्री कृष्णा रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया

विवेकानंद प्रथमिक विद्यालय शक्तिनगर में श्री कृष्णा रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर/सोनभद्र:-आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को विवेकानन्द प्राथमिक विद्यालय शकिनगर, सोनभद्र (उ०प्र०) में “श्री कृष्णा रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा नसूरी से पाँचवी तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों – बाल गोपाल, मखनचोर, बंसीधर और गोवर्धनधारी में सुंदर सज्जा की।

बच्चों ने पीतांबर मोरपंख, बंसी व माखन की मटकी से अपनी वेशभूषा को और आकर्षक बनाया। अतिथियों के रूप में श्रीमती में डॉ अपर्णा त्रिपाठी, अंजना भारद्वाज,प्रीती भट्ट, दीपीका सिंह जी रहीं। काशी संभाग के संभाग निरीक्षक श्री गोपाल जी तिवारी ने अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर मालार्पण से हुआ। एवं सभी उपस्थित शिक्षकगण, अभिभावक एवं भैया बहिनों ने श्री कृष्ण वंदना गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
प्रतियोगिता में बच्चों ने न केवल वेशभूषा से बल्कि अपनी अदाओं, मुस्कान व नटखटपन से सभी का मन मोह लिया। श्री संभाग निरीक्षक जी’ द्वारा योगश्वर भगवान श्रीकृष्ण के रूप सज्जा की महत्ता व श्रीकृष्ण के जीवन के बार में बकाया गया।
निर्णायक मंडल ने बच्चो कि पोशाक , सजावट, अभिनय
व अल्मविश्वास को आधार बनाकर मूल्यांकन किया
विद्यालय के भैया-बहिनों ने प्रतियोगिता दौरान रंग, बिरंगे परियानों, मोर-मुकुट, बाँसुरी और फूल की मालाओं से सुसजित होकर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। पूरी नृत्समें भाव, मुद्रा व ताल का सुंदर समन्वय देखने को मिला

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य व काशी संभाग के संभाग निरीक्षक श्री गोपाल जी तिवारी ने भैया-बहिनों के श्री कृष्ण रूप व उनके उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों में कला, संस्कति व नैतिक मूल्यों का विकास करते है। मुख्य अतिथियों ने भैया बहनों के श्री कृष्ण स्वरूप को देखकर भावुक मन से कहा कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे गोकुल में आ गए हो । कार्यक्रम के सकुशल संचालन में आचार्य श्री रमाकांत पाण्डेया जी श्री बृजेश श्रीवास्तव जी, सुश्री बोनू जी एवं समस्त शिक्षकगण सहभागिता रहीं।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!