Home » शहर » विवेकानंद प्राथमिक विद्यालय ने भैया- बहनों से करवाया 9वां संस्कार कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न

विवेकानंद प्राथमिक विद्यालय ने भैया- बहनों से करवाया 9वां संस्कार कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न

Facebook
Twitter
WhatsApp

शक्तिनगर :- शक्तिनगर के अवसीय परिसर मे स्थित विवेकानंद प्राथमिक विद्यालय मे आज मां सरस्वती के प्रकाट्य के अवसर पर धीरे धीरे विपुप्त हो रहे संस्कारो से फैल रही विकृत्या लगातार बढ़ रही है फिर वो चाहे घर परिवार मे हो या फिर समाज मे अपने संस्कारो को नही जानने और उनका ज्ञान नही होने पर कुरीतिया फैल रही है जिन्हे रोकने के लिए पूरे संस्कारो को जनना होगा जिसके क्रम मे आज माता पिता संग नन्हें बच्चों को जीवन का 9वां संस्कार कराया गया विद्यारम्भ संस्कार के लिए 395 नवांकुर भैया- बहनों ने भाग लिया ,इसमें गायत्री परिवार के बन्धुओं द्वारा विधि विधान से मां सरस्वती का पूजन किया गया, यह विचार विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल तिवारी जी ने बताया ।भारतीय जीवन दर्शन में संस्कारों का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है व्यक्ति के जीवन में 16 संस्कार होते हैं, उन्हीं संस्कारों में एक विद्यारम्भ संस्कार भी होता है इसमें शिक्षा के प्रारंभिक स्तर से पहली बार बच्चों को परिचित कराना पड़ता है इस अवसर पर सपत्निक यजमान कृष्ण कुमार राय (डीएम) एनटीपीसी , डीके सारस्वत (एजीएम) एनटीपीसी, दिलेश्वर महापात्रा ( मानव संसाधन) उप महाप्रबंधक एनटीपीसी शक्ति नगर ,डॉक्टर मानिक चंद्र पांडे ,डॉक्टर उदय नारायण पांडे द्वय प्रोफेसर काशी विद्यापीठ शक्तिनगर, विजय दुबे (व्यवसायी) शक्ति नगर आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। काशी संभाग के संभाग निरीक्षक गोपाल तिवारी ने वीर बालक हकीकत राय सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जी के बारे में विस्तार से बताया। अंत में आभार ज्ञापन विद्यालय के प्रबंधक सुजीत कुमार ने किया।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!