पंचकोसी रोड स्थित सलारपुर पोखरे के सौंदर्यीकरण कार्य के अंतर्गत वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा 12:30 मीटर ऊंचे दो हाई मास्ट लाइट की स्थापना कराई गई। इस पर कुल लगभग 10 लाख रुपए खर्च हुए। शनिवार को प्राधिकरण बोर्ड के सदस्य अम्बरीश सिंह भोला द्वारा उक्त हाई मास्ट लाइट को आम जनमानस को लोकार्पित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पोखरे का निर्माण होने के बाद लाइट की व्यवस्था न होने के कारण यहां पर अंधेरा रहता था। स्थानीय लोगों की मांग पर दो हाइ मास्ट लाइट का प्रस्ताव भेजा गया था। इससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद हनुमान प्रसाद, प्रमोद मिश्रा गुड्डू, कुबेर राजभर, विकास पटेल, विकास विश्वकर्मा, भोनू सोनकर, अशोक यादव, सन्तोष खरवार, विकास सिंह आदि उपस्थित रहे।

Author: Rajesh Sharma
.