21 अक्टूबर 1959, लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में, चीनी सेना द्वारा किए गये आक्रमण में, #CRPF के जवानों ने, जो भारत-तिब्बत सीमा की सुरक्षा में तैनात थे, असाधारण वीरता एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए, चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया । इस दौरान राष्ट्रसेवा में #CRPF के 10 रणबांकुरों ने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया।
21 अक्टूबर का दिन, पुलिस स्मृति दिवस के रूप में, संपूर्ण भारतवर्ष में, सभी पुलिस बलों के द्वारा, मनाया जाता है। सीआरपीएफ के वीर बलिदानियों को कोटि – कोटि नमन।






