Home » शहर » श्रद्धालुओं का निःशुल्क इलाज होगा।

श्रद्धालुओं का निःशुल्क इलाज होगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी : प्रयागराज की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। जिले के 21 निजी एवं तीन चैरिटेबल अस्पताल में श्रद्धालुओं का निःशुल्क इलाज होगा। यानी कुल 24 अस्पताल चिंहित हुए हैं। इसके साथ ही कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल और पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल में मरीजों के लिए सौ सौ बेड रिजर्व कर दिया गया है। आपात स्थिति में स्वास्थ्य विभाग निजी डॉक्टरों की भी मदद लेगा। ऑन कॉल डॉक्टर बुलाए जाएंगे। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बुधवार को मंडलीय और जिला अस्पताल में निरीक्षण किया। वहां अबतक 20-20 बेड रिजर्व थे। सीएमओ ने दोनों जगह सौ-सौ बेड रिजर्व करने का निर्देश दिया। दोपहर तक दोनों जगह दो ब्लॉक में सौ-सौ बेड रिजर्व कर दिए गए। इसके साथ ही अलग से डॉक्टरों की टीम लगाई है। इसके अलावा 21 निजी और तीन चैरिटेबल अस्पताल को चिंहित किया गया है। यहां पर 28 फरवरी तक श्रद्धालुओं को निःशुल्क प्राथमिक उपचार होगा। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 21 अस्पतालों की सूची भी जारी कर दी है। इसके साथ ही एम्बुलेंस चालकों को भी इन अस्पतालों की सूची सौंपी गई है। वे श्रद्धालुओं को सीधे नजदीकी अस्पताल पहुंचाएंगे।

इन अस्पतालों को किया चिह्नित : भिखारीपुर स्थित विमला हॉस्पिटल, जीटी रोड कचनार स्थित सूर्याश हॉस्पिटल, रोहनिया स्थित अनंत हॉस्पिटल, हरदत्तपुर स्थित सृजनकाशी मल्टी स्पेशियालिटी, चुरामनपुर (भुल्लनपुर) स्थित वैदिक ‘हॉस्पिटल, मुड़ैला (मंडुवाडीह) स्थित विवेक हॉस्पिटल, चांदपुर चौराहा स्थित गंगा सेवा सदन अस्पताल, रोडवेज कैंट स्थित सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल, लेदूपुर निवासी मेरिडियन हॉस्पिटल, आशापुर स्थित सारनाथ हॉस्पिटल, पहड़िया स्थित शिव सर्जिकल नर्सिंग होम, अकथा स्थित सार्थक सर्जिकल सेंटर, सातों महुआ स्थित न्यू लक्ष्मी हॉस्पिटल, सरायंकाजी स्थित दि हेल्थ सिटी हॉस्पिटल, कोईराजपुर स्थित प्राइमेक्स हॉस्पिटल, शिवपुर बाईपास स्थित स्वास्तिक सर्जिकल हॉस्पिटल, गिलट बाजार स्थित त्रिमुर्ती हॉस्पिटल, कचहरी स्थित अजय हॉस्पिटल, जेपी मेहता रोड स्थित एसपी सर्जिकल सेंटर, एनएच 2 स्थित आइडियल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, और रिंग रोड (सारनाथ) स्थित हाईटेक हॉस्पिटल को चिंहित किया गया है। वहीं गोदौलिया स्थित मारवाड़ी अस्पताल, बांसफाटक स्थित हिंदू सेवा सदन अस्पताल और ‘लक्सा स्थित राम कृष्ण मिशन अस्पताल को भी चिंहित किया गया है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!