राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक वार्ताहब)
शक्तिनगर/सोनभद्र:-बड़े हर्ष का विषय है कि डीएवी सीएमसी नई दिल्ली ने श्रीमती संध्या एल पांडेय जी (प्राचार्या डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया) को यूपी जोन डी के एआरओ पद के कार्यभार हेतु चयनित किया।
आज दिनांक 9 जुलाई 2025 को विद्यालय परिसर में नये एआरओ श्रीमती संध्या एल पांडेय जी का सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा डीएवी खड़िया के छात्र-छात्राओं ने भी बैंड बाजा एवं मंगल ध्वनियों के साथ हार्दिक अभिनंदन किया ।
तदुपरांत सी.सी.ए. प्रभारी श्रीमती मंजू शुक्ला द्वारा ए.आर.ओ. महोदया को तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा मंत्रोचारण से वातावरण गुंजायमान हो गया।साथ ही साथ समस्त अध्यापक – अध्यापिकाओ ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर ए.आर.ओ-यू पी जोन डी श्रीमती संध्या एल पांडेय जी का हार्दिक स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया।तदुपरांत संगीत शिक्षक संतोष कुमार सोनी जी ने छात्र-छात्राओं के साथ “आनंद वर्षा है आंगन मेरे, हम करें आपका स्वागतम – स्वागतम” गीत से बड़ी सुंदर प्रस्तुति देकर सभी के मन को आकर्षित किया।
ए.आर.ओ-यू पी जोन डी श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने अपने संबोधन में बताया कि डी ए वी संस्था शिक्षा, खेलकूद एवं अन्य विद्यालय विकास के सभी क्षेत्रों में कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी अपनी पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ डीएवी संस्था को सभी क्षेत्रों में सर्वोत्तम बनाने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए इसे उपलब्धियां के शिखर तक अवश्य पहुंचाएंगे।
पूरे दिन एनसीएल प्रबंधन एवं डी ए वी स्कूलों से बधाइयों एवं शुभकामनाओं के मिलने का क्रम जारी रहा।

Author: Rajesh Sharma
.