मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब सत्ता में आये, उस समय अपराधियों का बोल बाला था। लोग भय के माहौल में जी रहे थे। मुख्यमंत्री ने राजद सुप्रीमो का नाम लिए बिना कटाक्ष किया कि पहले पत्नी को सीएम बनाये। अब वे अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं। सीएम ने कहा कि अब बिहार में डर भय नहीं, कानून का राज है। केंद्र के हयोग से बिहार में चौतरफा चौतरफा विकास ही रहा है। हमने अपने सारे वादे पूरे किए, इसलिए एक मौका और मिलना चाहिए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करगहर, नोखा, विक्रमगंज, भभुआ के चैनपुर, नवीनगर और टिकारी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव के समय जो वादे किये, उसे कार्यकाल के दौरान पूरा पूरा कर दिखाया। शिक्षा से लेकर रोजगार तक के अवसर पैदा किये। इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए। तीन चरणों में शिक्षकों की नियुक्ति की गई। दो चरण प्रक्रियाधीन है। मदरसा शिक्षकों को स्थायी किया गया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद एकं करोड़ बेराजगारों को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। जिसका रोडमैप तैयार हो गया है। कहा, हमने शिक्षकों की नियुक्ति, विद्यालय भवनों का निर्माण, प्रत्येक पंचायत में प्लस टू स्कूल की व्यवस्था, विद्यालयों में साइकिल व पोशाक योजना की शुरुआत की,उन्होंने कहा कि राज्य में सार्वजनिक शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में बड़ा सुधार हुआ है। 2006 से ही अस्पतालों में मुफ्त इलाज और दवा वितरण की व्यवस्था की गई है






