सहारनपुर के सरसावा कस्बे में मंगलवार को सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक ही परिवार के पांच लोगों के शव घर के अंदर मिले हैं। शवों को देखकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने अभी किसी नतीजे पर पहुंचने से इनकार किया है।
मृतकों में अशोक (40), उनकी पत्नी अंजिता (37), मां विद्यावती (70) और दो बेटे कार्तिक (16) व देव (13) शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
घर से तीन तमंचे बरामद हुए हैं। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।



