राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर/सोनभद्र :-डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज कक्षा तृतीय से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच एकल गायन एवं वादन की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई l जिसमें भजन एवं लोकगीत के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी कला एवं प्रतिभा का बढ़ चढ़कर प्रदर्शन किया lकार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए ए आर ओ यू. पी. जोन डी/प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने अपने संबोधन में बताया कि साहित्य संगीत एवं कला की प्रतिभाएं व्यक्ति की अपनी मौलिक प्रतिभा का जहां परिचय कराती हैं वहीं संगीत लोगों को जोड़ने की भी अद्भुत शक्ति रखता है।
कक्षा तृतीय से पांचवी में अभिषेक शुक्ला दयानंद सदन से जहां तृतीय रहे वहीं दिव्यांश भारती ने विवेकानंद सदन द्वितीय स्थान अर्जित किया तथा दयानंद सदन एवं श्रद्धानन्द सदन से शिवांग शेखर तथा साक्षी सोनी प्रथम रहे lकक्षा छठवीं से आठवीं में दयानंद सदन से रितिका राजपाल जहां तृतीय रही वहीं अरविंद सदन से मंगल पांडे ने द्वितीय स्थान अर्जित किया तथा अरविंदो सदन से हीं वर्षा ने प्रथम स्थान अर्जित कर सदन को गौरवांवित किया lकक्षा 9 से 12 में विवेकानंद सदन से प्रणीत पांडे जहां तृतीय रहे वही अरविंदो सदन से खुशी ने द्वितीय स्थान अर्जित किया तथा अंकिता सोनी ने दयानंद सदन से प्रथम स्थान अर्जित करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया l
ए आर ओ /प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने संगीत का परिणाम घोषित करते हुए पूर्व में संपन्न हुए राज्य स्तरीय संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता तथा बाल विज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार भी वितरित करते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का संदेश भी दिया l
कार्यक्रम का संचालन संगीत शिक्षक संतोष कुमार सोनी एवं शिक्षिका श्रीमती कमल कुमारी के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआl कार्यक्रम को सफल बनाने में जहां प्रतिभागियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, वहीं निर्णायक मंडल को भी निर्णय देने में अत्यंत सूझबूझ का सहारा लेना पड़ाl कार्यक्रम अत्यंत सरस तथा प्रभावी रहा l

Author: Rajesh Sharma
.