Home » शहर » सास-बहू के झगडे़ में बहू ने लगाई फांसी :- पति विदेश में करता है नौकरी, वाराणसी पुलिस कर रही मामले की जांच

सास-बहू के झगडे़ में बहू ने लगाई फांसी :- पति विदेश में करता है नौकरी, वाराणसी पुलिस कर रही मामले की जांच

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के रामचन्दीपुर नखवॉ गांव में शनिवार की सुबह एक 35 वर्षीय महिला ने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। बताया गया है कि सेमरी गांव थाना चन्दवक जिला जौनपुर की रहने वाली सुमन की शादी आठ-दस वर्ष पहले रामचन्दीपुर नखवॉ निवासी राजमणी निषाद के साथ हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं सबसे बड़ी बच्ची रिया 5 वर्ष, प्रिया 3 वर्ष और सबसे छोटा बेटा प्रियांश 2 है।

सास बहू में होता था हमेशा झगड़ा राजमणी एक बार विदेश गया था उसके बाद घर वापस आकर मजदूरी का काम करता था। इधर पिछले दो-तीन माह से फिर सऊदी जाकर नौकरी कर रहा है घर पर सुमन उसके तीनों बच्चे और सास अमरावती देवी रहती हैं। सास-बहू में आपसी झगड़े के चलते दोनों अलग-अगल खाना बनाकर खाती हैं। आए दिन दोनों के बीच नोक-झोंक होती रहती थी।

चौबेपुर के रामचन्दीपुर का मामला शनिवार सुबह जानकारी मिली की सुमन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी होने पर चौबेपुर पुलिस जब मौके पर पहुँची तो मृतका घर के बाहर लेटायी हुई पाई गई। मृतका सुमन की सास अमरावती से पूछताछ पर बताई की उसकी बहू घर के अंदर गाटर में लगी कुंडी में दुपट्टे बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसके दुपट्टे का फंदा काटकर वह उसे बाहर निकालकर लेटाई है।

पुलिस मामले की कर रही जांच घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, चौकी प्रभारी चाँदपुर अंकुर कुशवाहा घटनास्थल की जांच की और विधि विज्ञान प्रयोगशाला विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा फिलहाल पुलिस फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला मानकर जांच कर रही है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!