Home » ताजा खबर » सिंगरौली जिला जेल में कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप – पुलिस पर रिश्वतखोरी का भी गंभीर आरोप

सिंगरौली जिला जेल में कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप – पुलिस पर रिश्वतखोरी का भी गंभीर आरोप

Facebook
Twitter
WhatsApp

सिंगरौली। दशहरे के दिन जिला जेल सिंगरौली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बैढ़न कोतवाली अंतर्गत गडहरा निवासी अनुज दुबे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने 20 लाख रुपए लेने के बाद और अधिक पैसे की मांग की, जिसे पूरा न करने पर अनुज दुबे की हत्या कर दी गई। इस गंभीर आरोप के बाद परिवारजन और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी पिछले महीने माड़ा क्षेत्र के एक व्यक्ति की जेल में मौत हुई थी, लेकिन शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। लगातार हो रही इन घटनाओं से जिला जेल की सुरक्षा और पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें