राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर, सोनभद्र।
सीआईएसएफ इकाई SSTPS शक्तिनगर, उत्तर प्रदेश ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित संचालन में निर्णायक और सराहनीय भूमिका निभाई। चुनावी तैनाती के दौरान बल के जवानों की पेशेवरता, अनुशासन और संवेदनशीलता इसकी पहचान बनी, जो “Protection and Security” के आदर्श वाक्य को पूर्ण रूप से प्रतिबिंबित करती है।
चुनाव अवधि में CISF की टीमों ने राज्यभर के मतदान केंद्रों और संवेदनशील स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कायम रखी। स्थानीय पुलिस के साथ तालमेल स्थापित करते हुए किए गए संयुक्त अभियान में उल्लेखनीय बरामदगी हुई — 37 देशी कट्टे, 07 अन्य हथियार, 116 कारतूस, 1.82 करोड़ रुपये नकद, 11.65 किलो गांजा और 5,590 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इन कार्रवाइयों ने मतदान माहौल को शांत, सुरक्षित और निष्पक्ष बनाए रखने में अहम योगदान दिया।

सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ CISF जवानों ने मानवीय सेवाभाव का भी परिचय दिया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग मतदाताओं और जरूरतमंद लोगों को मतदान केंद्रों तक पहुँचाने में सक्रिय सहयोग किया। मतदान स्थलों पर उचित मार्गदर्शन और सहायता देकर उन्होंने वोटिंग प्रक्रिया को सभी वर्गों के लिए सरल और सम्मानजनक बनाया, जिससे लोकतांत्रिक सहभागिता और विश्वास मजबूत हुआ।
इस चुनाव में CISF की कुल 190 कंपनियों को तैनात किया गया था। तैनाती का समग्र नेतृत्व पूर्वी खंड के महानिरीक्षक श्री दीपक वर्मा द्वारा किया गया, जबकि श्री अमित माथुर, उप महानिरीक्षक (EZ-1), पटना को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वरिष्ठ अधिकारियों की मजबूत निगरानी एवं क्षेत्रवार पर्यवेक्षण ने बेहतर समन्वय और नियंत्रण सुनिश्चित किया।
कानून-व्यवस्था में कठोरता और सेवा में करुणा के संतुलित समन्वय के साथ, CISF ने एक बार फिर साबित किया कि वह न केवल देश की महत्वपूर्ण परिसंपत्तियों की सुरक्षा में अग्रणी है, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता सुनिश्चित करने में भी समान रूप से प्रतिबद्ध है।
Author: Rajesh Sharma
.






