1. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली कैबिनेट की मीटिंग आज, PM मोदी सरकार का एजेंडा पेश करेंगे; कैबिनेट सचिव सालभर का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पांच जून को ‘एक पेड़ मां के नाम 2025′ अभियान की शुरुआत करेंगे। इसी दिन पीएम मोदी अरावली ग्रीन वॉल परियोजना का का शुभारंभ भी करेंगे। इस मौके पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
3. मानसून सत्र में जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव संभव, किरेन रिजिजू सभी पार्टियों से बात करेंगे; CJI की जांच समिति ने दोषी पाया था
4.आर्मी अफसरों की प्राइवेसी पर सरकार की एडवाइजरी, रक्षा मंत्रालय ने कहा- मीडिया बिना परमिशन निजी जानकारी सार्वजनिक न करे
5. राहुल बोले-ट्रम्प का फोन आया, नरेंदर तुरंत सरेंडर हो गए, इतिहास गवाह है, यही BJP-RSS का कैरेक्टर; कांग्रेस के शेर-शेरनियां कभी झुकते नहीं
6.‘अब हमें रेस के घोड़े, बारात के घोड़े और लंगड़े घोड़े में फर्क करना होगा’, राहुल गांधी ने क्लियर की कांग्रेस की स्ट्रेटजी
7.भाजपा बोली- राहुल चीन-पाकिस्तान के पेड एजेंट लगते हैं, उनकी बातों से सेना का अपमान; राहुल बोले थे- ट्रम्प के फोन से नरेंदर सरेंडर हो गए
8. ऑपरेशन सिंदूर में आपका साथ दिया, अब संसद में बहस हो; विपक्ष का PM मोदी को पत्र
9.जेएनयू में कुलपति कहलाएंगे कुलगुरु, कार्यकारी परिषद की बैठक में लगी प्रस्ताव पर मुहर
10.दस्तावेज में पाकिस्तान ने माना-‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत की कार्रवाई में हुआ बड़े पैमाने पर नुकसान
11.वोटर टर्न आउट को समय पर अपडेट करने के लिए नया सिस्टम शुरू, चुनाव आयोग ने किया ऐलान
12.’देश को 2047 तक विकसित भारत बनने के लिए 8-9% की ग्रोथ की जरूरत’, बोले रघुराम राजन
13. हनीमून मनाने गए इंदौर के युवक की हत्या हुई थी, शिलांग में पेड़ काटने वाले हथियार से मारा गया, पत्नी अब भी लापता
14.18 साल में पहली बार, ‘ई साला कप नामदे’ हो गया सच, RCB बनी IPL 2025 की चैंपियन; फाइनल में पंजाब को हराया
15. पूर्वोत्तर में बाढ़ से और बिगड़े हालात: अब तक 43 मौतें, सात लाख लोग प्रभावित; असम के11 जिलों के लिए यलो अलर्ट
