Home » ताजा खबर » सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें | 16- जुलाई – बुधवार 2025

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें | 16- जुलाई – बुधवार 2025

Facebook
Twitter
WhatsApp

1. देश में 50% बिजली अब गैर-जीवाश्म ईंधन से, पीएम मोदी बोले- भारत ने 2030 से पहले ही हासिल की बड़ी सफलता

2.गौरतलब है कि भारत सरकार बिजली क्षमता गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से हासिल करने के लिए ढेरो कोशिशों पर जोर दे रही है। इसके लिए राष्ट्रीय सौर मिशन, पवन ऊर्जा परियोजनाएं, हाइड्रो और न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट्स, और हरित हाइड्रोजन मिशन जैसे कई कदम सरकार लगातार उठा रही है। ऐसे में भारत सरकार की यह उपलब्धि दिखाती है कि भारत न सिर्फ अपने पर्यावरणीय वादों को निभा रहा है, बल्कि दुनिया के सामने एक उदाहरण भी पेश कर रहा है

3. विदेश मंत्री एस. जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) परिषद की बैठक के लिए चीन के दौरे पर हैं। मंगलवार (15 जुलाई, 2025) को बैठक के दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मु्द्दा उठाया और कहा कि सदस्य देशों को ग्रुप के उद्देश्यों के प्रति सच्चा और आतंकवाद पर अडिग रुख अपनाए रखने की जरूरत है।

4. जयशंकर बोले हम ऐसे समय में मिल रहे हैं जब अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में काफी अव्यवस्था फैली हुई है। हमले पिछले कुछ सालों में संघर्ष, प्रतिस्पर्धा और दबाव देखा है। आर्थिक अस्थिरता भी स्पष्ट रूप से बढ़ रही है। हमारे सामने वैश्विक व्यवस्था को स्थिर करने, विभिन्न आयामों को जोखिम मुक्त करने की चुनौती है और इन सबके जरिए उन दीर्घकालिक चुनौतियों का समाधान करना है जो सामूहिक हितों के लिए खतरा हैं।

5. ‘सर्कस चला रहे हैं विदेश मंत्री’, चीन में शी जिनपिंग से एस जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज

6. शुभांशु का शोध: अंतरिक्ष से धरती तक मानव जीवन को नया आयाम देगा; चंद्रमा-मंगल जैसे अभियानों की तैयार होगी नींव

7. ऑपरेशन सिंदूर से लेकर SIR तक…मॉनसून सत्र में कांग्रेस की बड़ी तैयारी, सहयोगियों के साथ सरकार को घेरने की रणनीति

8.उत्तराखंड में 150 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप, पिथौरागढ़ में बच्ची समेत 8 की मौत, 13 लोग सवार थे

9. दिल्ली के जगतपुरी में आग, 2 लोगों की मौत:* दो घायल, 6 लोगों को बचाया गया; पड़ोसी बोला- घर में पावर बैंक की फैक्ट्री थी

10. ट्रम्प बोले-US को इंडियन मार्केट में पहुंच मिलने वाली है, ट्रेड डील पर बातचीत चल रही; इंडोनेशिया पर 19% टैरिफ लगाया

11. व्हाइट हाउस में सुरक्षा चूक, लॉकडाउन लगाया गया ,किसी ने सेफ्टी फेंस के ऊपर से फोन फेंका; घटना के वक्त ट्रम्प व्हाइट हाउस में ही थे

12. पहाड़ से मैदान तक पानी ही पानी; राजस्थान सहित मध्य और पूर्वी भारत में दो-तीन दिन बारिश का अलर्ट

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!